BiharNationalPatnaPoliticsTrending

पटना साहिब लोकसभा में 1 लाख नए वोटर जुड़ने के बावजूद 2019 की तुलना में रविशंकर प्रसाद को कम मिले वोट

Google news

पटना साहिब लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद दूसरी बार चुनाव जीतकर सांसद बन गये हैं। कांग्रेस के अंशुल अविजित को 1 लाख, 53 हजार, 846 वोट से हराया। रविशंकर प्रसाद को कुल 5 लाख, 88 हजार, 270 वोट मिले जबकि अंशुल अविजित को 4 लाख, 34 हजार, 424 वोट मिला। पटना साहिब सीट से कुल 17 उम्मीदवार चुनाव के मैदान में खड़े थे।

पिछले बार 2019 लोकसभा चुनाव में रविशंकर प्रसाद को 6 लाख 7 हजार वोट मिला था उसकी तुलना में आज 5 लाख 88 हजार 270 वोट मिला है। ये तब हुआ जब पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में 1 लाख नये मतदाता जुड़े हैं। यह साबित करता है की इस बार भाजपा के उम्मीदवार को पिछले बार की तुलना में कम वोट मिला।

अगर हम वोट प्रतिशत की बात करें तो भाजपा उम्मीदवार को पिछले बार लगभग 62% मत प्राप्त हुआ था, जो कि इस बार लगभग 54% मत ही प्राप्त हुआ। यानि रविशंकर प्रसाद को मिलने वाला मत प्रतिशत 8% के आस-पास कम हुआ। यह दर्शाता है कि रविशंकर प्रसाद की लोकप्रियता क्षेत्र में कम हुई है।

रविशंकर प्रसाद 2019 के लोकसभा चुनाव में 6 के 6 विधानसभा से चुनाव जीते थे। जब कि इस बार 6 में से सिर्फ 4 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव जीते हैं और 2 विधानसभा फतुहा में लगभग 16 हजार से और बख्तियारपुर लगभग 10 हजार से हारे हैं। पूरे 50 दिन के चुनाव-प्रचार में निरंतरता से रविशंकर प्रसाद का उनके लोकसभा क्षेत्र में विरोध हुआ। चाहे वो चुनाव बहिष्कार हो, जुलुस हो या इनके काफिले को काला झंडा दिखाने का काम हो।

पिछले बार 2019 लोकसभा चुनाव में 2 बार के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा जैसे दिग्गज को 2 लाख 85 हजार के भारी अंतर से चुनाव हराया था और अबकी बार एक अंजान चेहरा जिसे ना की पटना की जनता जानती है ना ही कोई प्रसिद्ध चेहरा था, लेकिन इस बार अंशुल अविजित को हराने में रविशंकर प्रसाद को नाको चने चबाना पड़ा और जीत का अंतर भी 1 लाख से ज्यादा घट गया। सिर्फ 1 लाख 53 हजार के अंतर से रविशंकर चुनाव जीते हैं।

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण