बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता मंगल पांडेय ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के तमाम तिकड़म के बावजूद अति पिछड़ा समाज पूरी तरह से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथ है।
मंगल पांडेय ने शनिवार को कहा कि अति पिछड़ों के बिदकने से राजद की परेशानी बढ़ गई है। जातीय सर्वेक्षण को फर्जी बता कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने न केवल बिहार के पिछड़ों, अति पिछड़ों का अपमान किया बल्कि श्रेय लेते नहीं थकने वाले राजद के राजनीतिक पलीते को ही सुलगा दिया है। उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ों का एक मात्र हितैषी राजग है। पांडेय ने कहा कि राजगने ही बिहार में पंचायत एवं निकाय चुनाव में अति पिछड़ों को 20 फीसदी आरक्षण दिया। जिसकी वजह से आज बड़ी संख्या में निचले स्तर पर जनप्रतिनिधि जीत कर आ रहे है। इससे न केवल सत्ता में उनकी हिस्सेदारी तेजी से बढ़ी है, बल्कि उनका लोकतांत्रिक सामाजिक सशक्तिकरण भी हुआ है। राजग की सरकार ने ही तेली, हलवाई जैसी जातियों को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल कर उन्हें आगे बढ़ाने का सराहनीय कार्य किया, जिससे आज उनकी राजनीतिक सहभागिता सुनिश्चित हुई है। राजग सरकार के प्रयासों से अति पिछड़े समाज का विकास में भागीदारी बढ़ी है।
मंत्री ने कहा कि राजद, कांग्रेस ने जहां मृत्यु के 36 वर्षों तक जननायक कर्पूरी ठाकुर को उपेक्षित किया वहीं केंद्र की मोदी सरकार ने उन्हें भारत रत्न देकर अति पिछड़े समाज को सम्मानित किया। सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र के साथ काम करने वाली राजगसरकार पर अति पिछड़ों का पूर्ण विश्वास है। राजद के आतंक और दहशत भरे शासनकाल को बिहार का अतिपिछड़ा समाज आज भी नहीं भूला है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.