देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, एकनाथ शिंदे और अजित पवार बनेंगे डिप्टी CM

Devendra FadanvisDevendra Fadanvis

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे. देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर महायुति की बुधवार को हुई बैठक में लगाई गई. फडणवीस बीजेपी के विधायक दल के नेता चुने गए हैं. महायुति की बैठक में एकनाथ शिंदे और अजित पवार को महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बनाने पर सहमति बनी है.

इस निर्णय के बाद अब देवेंद्र फडणवीस समर्थक विधायकों के नाम के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. महायुति के नेता दोपहर 3.30 बजे राजभवन जाएंगे. महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को आजाद मैदान में शपथ ग्रहण कार्य़क्रम आयोजित किया जाना है. इस कार्य़क्रम में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

पूर्व में भी सीएम रह चुके हैं देवेंद्र फडणवीस

बीजेपी को जिस तरह से विधानसभा चुनाव में सीटें आई हैं ऐसे में माना जा रहा था कि अगला सीएम बीजेपी से ही होगा. देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से निर्वाचित हुए हैं. वह पूर्व में भी सीएम रह चुके हैं. एकनाथ शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी संभाल चुके देवेंद्र फडणवीस को 2019 में भी सीएम बनने का मौका मिला था लेकिन महज कुछ दिन बाद ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था.

फडणवीस के नेतृत्व में बीजेपी का शानदार प्रदर्शन

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे काफी चौंकाने वाले रहे हैं. यहां महायुति एकबार फिर ना केवल सत्ता में आई बल्कि 288 सदस्यीय विधानसभा में 230 सीटें जीत लीं. जबकि विरोधी महाविकास अघाड़ी 50 के अंदर ही सिमट गई. चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. बीजेपी ने 132, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 57 और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटें जीती हैं. जबकि बीजेपी को पांच निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन हासिल हो गया.

अघाड़ी के हाथ आई मायूसी

दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. जिस तरह के दावे वह चुनाव में कर रही थी उसके उलट कांग्रेस केवल 16, शरद पवार की एनसीपी-एसपी 10 और उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने 20 सीटें जीतीं.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp