प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हर दिन देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। महाकुंभ अब बस खत्म ही होने वाला है। लिहाजा संगम में डुबकी लगाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं महाकुंभ में स्नान के लिए लंदन से आए श्रद्धालुओं में से कुछ लोग हादसे के शिकार हो गए, जिसके कारण वो महाकुंभ जाकर पवित्र संगम में स्नान नहीं कर पाए। लेकिन कानपुर के हैलट हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने अनोखा तरीका निकाला और अस्पताल में ही त्रिवेणी स्नान का पुण्य लाभ दिलाया।
दरअसल लंदन में रहने वाले एसके दास और उनका परिवार 16 फरवरी को प्रयागराज कुंभ के लिए दिल्ली-कोलकाता हाईवे से होते हुए जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कानपुर के महाराजपुर क्षेत्र में उनकी ट्रैवलर गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट हो गया, जिसमें 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को कानपुर के मेडिकल कॉलेज स्थित हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने घायलों का इलाज किया।
एक्सीडेंट के कारण सभी घायल कुंभ स्नान नहीं कर पाने से बेहद दुखी थे। जब इस बारे में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला को जानकारी मिली तो उन्होंने अपने स्टाफ से पता कराया कि कौन-कौन संगम स्नान कर चुका है और किसके पास संगम का पवित्र जल है। इस दौरान पता चला कि एक नर्स हाल ही में महाकुंभ के संगम में डुबकी लगाकर आई हैं और उनके पास संगम का जल भी है। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पवित्र जल से सभी एनआरआई श्रद्धालुओं को त्रिवेणी स्नान कराया। जिसके बाद उन सभी के चेहरे पर खुशी की झलक थी।