देवघर से लौट रहे थे श्रद्धालु…मवेशी को बचाने के दौरान बस और कार में हुई भीषण टक्कर, उड़े परखच्चे

IMG 2244IMG 2244

बिहार के जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में गुरूवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां बस और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 12 यात्री घायल हो गए, जिनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रहा है। घायलों में कार में सवार पांच और बस में सवार सात लोग शामिल हैं।

मवेशी को बचाने को दौरान हुआ हादसा 
जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में यात्री बस रोज की तरह यात्रियों को लेकर गिरिडीह से देवघर जा रहा था। वहीं झारखंड के कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के करंजिया गांव के रहने वाले लोग देवघर में पूजा-अर्चना करके कार से वापस लौट रहे थे। इसी क्रम में चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसिया मोहनपुर गांव के पास अचानक सड़क पर एक मवेशी आ गया। उक्त मवेशी को बचाने के दौरान बस की विपरीत दिशा से आ रहे अर्टिगा कार से आमने सामने की भिड़ंत हो गई।

इस दुर्घटना में 12 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

whatsapp