श्रद्धालुओं को मिलेंगे विशेष पैकेज, जम्मू से वैष्णो देवी के लिए जून में शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा

PhotoCollage 20240510 005721582

कम समय में और बेहतर सुविधाएं पाकर मां वैष्णो देवी के विशेष दर्शन करने के अभिलाषी श्रद्धालुओं के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड नई सुविधा शुरू करने जा रहा है। सब कुछ योजना अनुसार हुआ तो जून के पहले पखवाड़े में जम्मू से सीधे माता वैष्णो देवी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध होगी।

पंछी हेलीपैड पर श्रद्धालुओं को उतारेगा हेलीकॉप्टर

हवाई जहाज से जम्मू एयरपोर्ट पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को वहीं से वैष्णो देवी भवन के लिए हेलीकॉप्टर सेवा मिलेगी। हेलीकॉप्टर पंछी हेलीपैड पर श्रद्धालुओं को उतारेगा। इसके साथ उन्हें विशेष दर्शन सहित अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी। वापसी पर हेलीकॉप्टर से ही श्रद्धालुओं को जम्मू एयरपोर्ट पहुंचाया जाएगा।

अभी कटड़ा से सांझीछत्त के बीच ही हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध

इस हेलीकॉप्टर सेवा के दो तरह के पैकेज होंगे और इसके लिए शुल्क भी निर्धारित कर दिया गया है। पहला पैकेज प्रति श्रद्धालु 35 हजार रुपये व दूसरा पैकेज प्रति यात्री 50 हजार रुपये होगा। मौजूदा समय में कटड़ा से सांझीछत्त के बीच ही हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध है। इसके लिए एक तरफ से प्रति श्रद्धालु 2100 शुल्क तय है।

जम्मू से वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर सेवा के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) पहले ही अनुमति दे चुका है। वैष्णो देवी के बैटरी कार मार्ग पर स्थित पंछी हेलीपैड पर तकनीकी सुविधा के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए अन्य सुविधाओं को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड अंतिम रूप दे रहा है। श्रद्धालुओं को यह सेवा ग्लोबल वेक्ट्रा के साथ ही हिमालयन हेली सर्विसेज की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी।

पहला पैकेज : 35 हजार रुपये प्रति श्रद्धालु

श्रद्धालु जम्मू एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से सीधे पंछी हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वहां से उन्हें आगे भवन तक ढाई किलोमीटर बैटरी कार सेवा उपलब्ध होगी। भवन पर पहुंचते ही श्रद्धालुओं को बिना समय गंवाए मां के विशेष दर्शन कराए जाएंगे। इसके साथ ही प्रसाद भी दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें रोपवे पर भवन से भैरव घाटी रवाना किया जाएगा।

वापस रोपवे से भवन पर पहुंचकर श्रद्धालु वहां से फिर बैटरी कार से पंछी हेलीपैड (Panchi Helipad) पहुंचाए जाएंगे। जहां से श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर से जम्मू एयरपोर्ट के लिए रवाना किया जाएगा। एक दिन की इस सुविधा के लिए प्रति श्रद्धालु 35 हजार रुपये शुल्क लिया जाएगा।

दूसरा पैकेज : 50 हजार रुपये प्रति श्रद्धालु

पहले पैकेज में मिलने वाली सभी सुविधाएं दूसरे पैकेज में भी श्रद्धालु को मिलेंगी। इसके अतिरिक्त भवन पर श्रद्धालु को रुकने के लिए कमरा उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके साथ ही अटका आरती में बैठने का मौका मिलेगा। आरती के साथ ही विशेष दर्शन की सुविधा भी मिलेगी।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.