मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पितृपक्ष मेले में श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी। मुख्यमंत्री शनिवार को गया समाहरणालय में पितृपक्ष मेला 2024 की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मेले की तैयारी ऐसी होनी चाहिए कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु यहां से अच्छा अनुभव लेकर जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राजकीय मेला है। यहां सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता का पुख्ता प्रबंध होना चाहिए। असामाजिक तत्वों पर विशेष निगाह रखने की आवश्यकता है। मेले में देश के कोने-कोने एवं विदेशों से तीर्थयात्री बड़ी संख्या में श्रद्धाभाव से अपने पूर्वजों का पिंडदान और तर्पण करने गया की मोक्षभूमि आते हैं। इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फल्गू नदी के किनारे आयोजित कार्यक्रम स्थल से विष्णुपद मंदिर तक वैकल्पिक पहुंच पथ तथा एकीकृत जलनिकासी कार्य का उद्घाटन किया।
एक बार मुझे एक महिला श्रद्धालु ने बताया था कि यहां पिंडदानियों को काफी दिक्कत होती है। इसके बाद जब से काम करने का मौका मिला, हमने पिंडदानियों की सुविधाओं को लेकर कई काम किए।
– नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री