‘मां की भक्ति से मिलता है कठिन साधना को पूरा करने का बल’, मुंगेर के भक्त ने सीने पर की कलश स्थापना

GridArt 20241007 223329701

मां दुर्गा के भक्तों में उनके प्रति अपार आस्था है. मुंगेर में इसी आस्था में डूबे माता के एक भक्त ने असरगंज प्रखंड अंतर्गत कमराय दुर्गा मंदिर में अपने सीने पर कलश स्थापना की है. शारदीय नवरात्र में माता के कई भक्त उपवास करते हैं, तो कई नौ दिनों तक निर्जला व्रत रख अराधाना करते हैं. वहीं कुछ भक्त इससे भी ज्यादा माता की भक्ति में डूबे नजर आते हैं।

भक्त ने सीने पर की कलश स्थापना

बता दें कि चटमा निवासी 30 वर्षीय विश्वजीत कुमार पिछले दो साल से लगतार नवरात्रि में खास तरीके से पूजा कर रहे हैं. वो असरगंज नव दुर्गा मंदिर कमराय परिसर में अपने सीने पर कलश स्थापना कर, इस कठिन साधना से मां की पूजा कर रहे हैं।

कलश स्थापना के लिए बांका से पहुंचे मुंगेर

विश्वजीत ने बताया कि उसके मन में माता को लेकर बड़ी आस्था है. इसे लेकर ही वो पिछले साल से अपने सीने पर कलश स्थापना कर रहे हैं. वहीं युवक के परिजनों ने बताया कि नवरात्रि शुरू होने के कुछ दिन पहले वो बांका से अपनी बहन के घर कमराय आ गए थे. जिसके बाद प्रथम पूजा के दिन पंडित के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सीने पर कलश स्थापित किया गया।

“मां दुर्गा में मेरी बड़ी आस्था है. मैं किसी खास मन्नत के लिए कलश स्थापना नहीं कर रहा हूं. मैं बस अपनी आस्था के लिए ऐसा कर रहा हूं. ऐसे करके मुझे अच्छा लगता है.”-विश्वजीत कुमार, भक्त

दो सालों से चल रही कठिन साधना

युवक की मां अनिता देवी ने बताया कि पिछले साल भी विश्वजीत ने कठिन साधना की थी. वो मां से सभी भलाई को लेकर प्रथना करते हैं. उधर नव दुर्गा मंदिर के प्रधान पुजारी मुकेश झा ने बताया कि मां की महिमा अपरंपार है. मां की शक्ति के कारण ही भक्त इस कठिन तप को पूरा करते हैं. विश्वजीत के इस कठिन साधना को देख अन्य लोग भी हतप्रभ है।

“बीते साल से मेरा बेटा सीने पर कलश स्थापना पर कर रहा है. इसे लेकर उसकी कोई खास मनोकामना नहीं है. वो अपनी खुशी से माता दुर्गा के लिए कलश स्थापना करता है.”- अनिता देवी, मां

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.