बिहार के डीजीपी आलोक राज पद संभालने के बाद पहली बार रविवार को मुजफ्फरपुर के सरैया प्रखंड के गोपालपुर नेउरा पहुंचे। यहां से लौटने के बाद उन्होंने एसएसपी कार्यालय में समीक्षा बैठक की।
उन्होंने मुजफ्फरपुर का क्राइम सिनेरियो के आधार पर अपराध नियंत्रण के लिए कारगर कदम उठाने का निर्देश दिया। पत्रकारों से कहा की जिला पुलिस के उत्साहवर्धन के लिए आए हैं। अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस और सख्त कदम उठाएगी। गांव में आने के बाद डीजीपी अपने आवास पहुंचे, जहां पर उनका स्वागत विधायक अशोक कुमार सिंह, पूर्व प्रखंड प्रमुख मो. उमर अंसारी व अधिकारियों ने किया। परिजनों व गांव वालों से मिलने के बाद उन्होंने अपने कुल देवता की पूजा की। इसके बाद घर के समीप स्थित माई स्थान और शिवालय में भी पूजा-अर्चना की। फिर गांव में स्थित मजार पर पहुंचे और मत्था टेका।
इस दौरान मौके पर उपस्थित गांव के युवाओं को संबोधित करते हुए डीजीपी ने कहा कि आपलोग मन लगाकर पढ़ाई करो। अच्छी पढ़ाई करोगे तो अच्छी नौकरी पाओगे। नौकरी की तैयारी करो, प्रतियोगिता परीक्षा पास करो और आगे बढ़ो।
अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करो। अपने गांव-समाज की सेवा करो। गांव वालों से मिलने के बाद डीजीपी का काफिला शहर के लिए निकल गया।