भागलपुर में जदयू नेता पर हमला करने वाला धनंजय राज्य बदर

Dhananjay Yadav arrested

भागलपुर। जदयू नेता राजदीप कुमार राजा पर जानलेवा हमला करने वाला अभियुक्त धनंजय यादव उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में स्थित ब्रह्मपुरी थाना में हाजिरी लगाएगा। हाईकोर्ट ने उसे सशर्त बेल देते हुए राज्य बदर कर दिया है। गौरतलब है कि एक जून को जदयू नेता पर तब जानलेवा हमला किया गया था जब वे ससुराल जा रहे थे।

घटना को लेकर उन्होंने विवि थाना में केस दर्ज कराया था। हाईकोर्ट ने कांड के अभियुक्त और बेल याचिका दायर करने वाले धनंजय यादव को आदेश दिया है कि वह केस की सुनवाई तक उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शिफ्ट करेगा और प्रत्येक महीने के पहले और तीसरे रविवार को उस जिले के ब्रह्मपुर थाना में हाजिरी लगाएगा। ऐसा करने में विफल होने पर उसके बेल बांड को रद्द कर दिया जाएगा। अभियुक्त धनंजय चार जून से जेल में बंद था। जदयू के महानगर अध्यक्ष राजदीप कुमार राजा पर एक जून को परबत्ती में जानलेवा हमला किया गया था। उन्होंने पुलिस को बताया था कि वे सूरज के साथ एक किराना स्टोर में बात कर रहे थे। तभी तीन-चार की संख्या में हमलावरों ने लाठी-डंडे से प्रहार किया। वह जान बचाने का प्रयास कर भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें चारों तरफ से घेरकर बेरहमी से लाठी-डंडे-लोहे की राड से पीटकर वहां गिरा दिया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.