गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया पटना का धनरुआ

20241219 231723

पटना : बिहार की राजधानी पटनी से सटे धनरुआ थाना क्षेत्र में गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई पड़ी. लच्छू बिगहा में आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में 24 राउंड गोलियां चलीं, हालांकि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना से इलाके के लोग दहशत में हैं.

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा धनरुआ

सूचना पर धनरुआ थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को आते देख दोनों गुटों के लोग फरार हो गये. वहीं पुलिस ने रात के अंधेरे में भी घटनास्थल से कई खोखे बरामद किये हैं. इस तरह की गोलीबारी से स्थानीय लोग काफी डरे सहमे दिखाई पड़ रहे हैं.

”लच्छू बिगहा में दो गुटों में फायरिंग की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो कुछ खोखे बरामद हुए. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल जारी है. वहीं गोलीबारी करने वाले दोनों गुटों से दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. नौ नामजद समेत 15 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज हुई है.”- कन्हैया कुमार, डीएसपी-2

आपसी वर्चस्व को लेकर चल रहा विवाद

दरअसल, लच्छू बिगहा निवासी विनोद यादव और गज्जी यादव के दो पुत्रों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था. बताया जाता है कि शाम में दोनों गुटों के लोग पभेड़ी मोड़ के पास शराब पी रहे थे. तभी किसी बात को लेकर दोनों में बकझक होने लगी. बाद में दोनों अपने गांव पहुंचे और दहशत फैलाने के लिए ताबड़तोड़ दर्जनों राउंड फायरिंग की.

गांव में कैंप कर रही है पुलिस

इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की, इसके बाद लौट आई. इसके बाद फिर दोनों गुटों के बीच फायरिंग शुरू हो गई. फायरिंग की सूचना पाकर पुलिस दोबारा मौके पर पहुंचकर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस गांव में कैम्प कर रही थी.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.