Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

29 को धनतेरस ; शुभ मुहूर्त में होगी पूजा-अर्चना

ByKumar Aditya

अक्टूबर 27, 2024
105628 dhanteras source zee news

भागलपुर। धनतेरस 29 अक्टूबर को है। इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान धन्वन्तरि की कई शुभ मुहूर्त में पूजा-अर्चना होगी। जगन्नाथ मंदिर के पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि धनतेरस के दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 48 से 5 40 मिनट तक है।

विजय मुहूर्त दोपहर 1 56 से 2 40 मिनट तक तो गोधूलि मुहूर्त का समय शाम 5 38 से 6 04 मिनट तक है। निशिता मुहूर्त 11 39 से 12 31 मिनट तक है। उन्होंने बताया कि कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 29 को सुबह 10 31 मिनट से शुरू होगी और 30 को दोपहर 1 15 मिनट पर समाप्त होगी। इस दिन प्रदोष काल संध्याकाल 5 38 से लेकर 8 13 मिनट तक है।