धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने की हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग ;कहा – राम के देश में राम की बात करना कौन सा असंभव
मुजफ्फरपुर: बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा गया में तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. शनिवार को राजनीतिक प्रश्नों पर उन्होंने कहा की इससे हमारा कोई संबंध नहीं है. हिंदुओं को जगाने के लिए सबसे पहले आपसी मतभेद को मिटाना पड़ेगा. ऊंच नीच और छुआछूत को दूर करना पड़ेगा. इसके लिए हम गांव गांव तक जायेंगे सबको गले लगाएंगे. हम सभी धर्माचार्यों और संतो के साथ बैठेंगे प्रार्थना करेंगे. इस सारी अपधारणों को त्याग कर सड़क पर गांवों तक जाना पड़ेगा.जो हम तक नहीं पहुंच पाते है. उसके लिए हीं तैयारी कर रहे है.
भारत को सनातनी करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह संभव है. राम के राष्ट्र में राम की बात करना यह कौन सा असंभव है. अगर बहन बेटी को सुरक्षित रखना चाहते है तो भारत को हिंदू राष्ट्र चाहिए. अगर भारत को बांग्लादेश नहीं बनाना चाहते है तो भारत को हिंदू राष्ट्र चाहिए. अभी हिंदुओं की स्थिति ठीक नहीं है. बेटी,अभी जो महालक्ष्मी के साथ ,निर्भया कांड,पाल घर के संतो को पीटा गया,रामचरित मानस को जलाया गया और बंगाल में आप सनातन धर्म का प्रचार नहीं कर सकते है. इन सब परिस्थितियों को देखकर हिंदुओं को एकजुट होने की आवश्यकता है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.