धोनी नहीं रहे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान, IPL 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ को मिली जिम्मेदारी
आईपीएल 2024 से एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है. टूर्नामेंट की शुरुआत से तुरंत पहले दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी है. चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बयान जारी कर खुद इसकी पुष्टि कर दी है. IPL ने भी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर पोस्ट किया है।
ऋतुराज CSK के नए कप्तान
चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बयान जारी करते हुए इसकी पुष्टि की कि धोनी अब टीम के कप्तान नहीं हैं, उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी थमा दी है. बयान में कहा गया, ‘एमएस धोनी ने टाटा आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ को सौंप दी है. रुतुराज 2019 से चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने इस दौरान आईपीएल में 52 मैच खेले हैं।
कप्तानों के फोटोशूट में नहीं दिखे धोनी
IPL ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले सभी टीमों के कप्तानी की ट्रॉफी के साथ फोटो पोस्ट की है. इस फोटो में धोनी नहीं हैं, बल्कि उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ खड़े नजर आ रहे हैं. साथ ही IPL ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़।’ इस पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस ने कमेंट्स की भरमार कर दी है।
Presenting @ChennaiIPL's Captain – @Ruutu1331 🙌🙌#TATAIPL pic.twitter.com/vt77cWXyBI
— IndianPremierLeague (@IPL) March 21, 2024
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.