धोनी का जर्सी नंबर हुआ रिटायर, BCCI को क्यों लेना पड़ा यह फैसला?

GridArt 20231215 121734563

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बारे में कौन नहीं जानता है। 42 वर्षीय माही ने भारतीय टीम को आईसीसी के लगभग सभी बड़े खिताब जिताए हैं। यही नहीं उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने कई महत्वपूर्ण दौरों पर भी अपना परचम लहराया। यही वजह है कि पूरी दुनिया उनकी कप्तानी और खेल का लोहा मानती है।

धोनी ने भारतीय टीम के लिए जबतक शिरकत की, तबतक वह सात (7) नंबर की जर्सी में खेले। क्रिकेट में माही के अतुलनीय योगदान को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें खास सम्मान से नवाजने का फैसला लिया है। बोर्ड ने धोनी के जर्सी नंबर को रिटायर करने का निर्णय लिया है। यानी माही के बाद अब कोई भारतीय टीम में जर्सी नंबर सात का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

यह पहला मामला नहीं है जब किसी खिलाड़ी के जर्सी नंबर को रिटायर करने का फैसला लिया गया है। धोनी से पहले खेल जगत में ‘क्रिकेट के भगवान’ के भगवान के रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर के जर्सी नंबर को रिटायर किया जा चुका है। तेंदुलकर भारतीय टीम के लिए 10 नंबर की जर्सी के साथ मैदान में उतरते थे।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ हुई बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय टीम के मौजूदा खिलाड़ियों को सूचित कर दिया गया है कि धोनी की जर्सी नंबर-7 का उपयोग अब निषिद्ध है।

टीम में एंट्री करने वाले नए खिलाड़ियों को अब जर्सी नंबर 7 और 10 का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा। बॉर्ड ने भारतीय क्रिकेट में धोनी के योगदान के योगदान को देखते हुए उनके प्रति सम्मान के रूप में यह फैसला लिया है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.