Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गया में डायल 112 की टीम पर हमला, बाइक और पिस्टल छीनी

GridArt 20240909 095032811 jpg

बिहार के गया में डायल 112 टीम पर हमला कर बाइक और पिस्टल छीन ली गयी. इस दौरान पुलिसकर्मी को घायल भी कर दिया. भागने के दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की. इस घटना से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गयी. घटना गया जिले के मुफस्सिन थाना क्षेत्र की है. बीती रात रविवार को मेहता पेट्रोल पंप के सामने स्थित आरओबी के पास यह घटना हुई है।

छिनतई की सूचना पर पहुंची थी टीमः जानकारी के अनुसार अपराधियों के द्वारा कुछ लोगों के साथ मारपीट और छिनतई की जा रही थी. इस क्रम में सूचना मिलते ही डायल 112 की मोटरसाइकिल गश्ती टीम पहुंच गई. डायल 112 बाइक गश्ती के जवानों ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की लेकिन अपराधी इनपर भारी पड़ गए. डायल 112 बाइक गश्ती की टीम पर हमला कर दिया. मारपीट करते हुए एक पिस्टल और बाइक लूट ली. हालांकि पुलिस ने पिस्टल छिनतई की पुष्टि नहीं की है।

6 अपराधियों मिलकर किया हमलाः घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी और तुरंत दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. लूटी गई बाइक बरामद कर लिया गया है. अपराधियों की संख्या 6 के आसपास बताई गई है. फिलहाल पुलिस की टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घायल जवान का इलाज कराया जा रहा है।

एसआईटी का गठनः पुलिस की गठित एसआईटी की टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बता दें कि इसकी जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वजीरगंज के द्वारा एसएसपी आशीष भारती को दी गई. एसएसपी ने इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक गया, तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी तथा अन्य पुलिस पदाधिकारियों को तुरंत घटनास्थल को रवाना किया गया. अपराधियों के भागने की दिशा का पता कर उनका पीछा करना शुरू किया गया. दौरान बाइक की बरामदगी कर ली गई. सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन और पूछताछ के बाद अपराधियों की पहचान कर ली गई है।

“बीती रात्रि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में डायल 112 के मोटरसाइकिल टीम पर हमले की सूचना मिली है. सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई की गई है. दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. छीनी गई बाइक को बरामद कर लिया गया है. पुलिस अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. फरार चल रहे अन्य अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी.” -आशीष भारती, एसएसपी, गया