Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के इस गांव में डायरिया का कहर: 60 से अधिक लोग बीमार

ByLuv Kush

अगस्त 29, 2024
IMG 3845 jpeg

बरसात के मौसम में डायरिया आम बात हो गई है हालांकि जब यह बड़ा रूप ले ले तो जानलेवा भी साबित हो सकता है। बिहार के मुधबनी में डायरिया का कहर देखने को मिल रहा है। पूरा गांव बीते 20 अगस्त से ही डायरिया की चपेट में है।

दरअसल, लखनौर प्रखंड के हरभंगा गांव कक्कर्री मुसहरी टोला में डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है। बीते 20 अगस्त से ही डायरिया से गांव के पांच दर्जन से अधिक लोग प्रभावित हैं। डायरिया से ग्रसित लोगों में बूढ़े, बच्चे, महिलाए शामिल हैं। गांव में डायरिया के प्रकोप से ग्रामीण डरे सहमे घरों में दुबके रहते हैं।

गांव में किसी अधिकारी अथवा मीडिया कर्मी के आने की खबर पर अपने अपने घरों से बाहर निकलते हैं और डायरिया को लेकर अपनी परेशानी बताते हैं। ग्रामीणों की माने तो गांव में डायरिया की चपेट में एक दो लोगों का रोज आना जारी है। गांव में डायरिया के प्रकोप की जानकारी के बाद कई कैम्प लगाया गया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में एक डॉक्टर और एक एएनएम को तैनात किया गया है जो लोगों को इलाज कर रहे हैं। डायरिया पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं होने ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। स्कूलों में भी बच्चों की उपस्थिति कम हो गई है।

ग्रामीणों की माने तो रोज लोग डायरिया की चपेट में आ रहे है। इसकी रोकथाम के लिए गांव के समुदायिक भवन में कुछ दिनों के लिए स्थाई कैंप लगाया जाए। गांव में फैले डायरिया पर नियंत्रण के लिए स्थाई कैंप लगाने को लेकर सिविल सर्जन ने कहा कि नजर बनी हुई है जरूरत करने पर इसकी भी व्यवस्था की जाएगी।