क्या लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी से मिले अरशद नदीम? गोल्ड मेडलिस्ट का वीडियो वायरल होने पर उठे सवाल

GridArt 20240813 184910115

पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के स्टार जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। पेरिस से पाकिस्तान पहुंचने के बाद उनका जगह-जगह स्वागत हो रहा है। इस बीच उनका एक वीडियो सुर्खियों में आ गया है। जिसे लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह लश्कर ए तैयबा के आतंकी मोहम्मद हारिस डार के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है। भारतीय सुरक्षा ग्रिड के सूत्रों के अनुसार, डार प्रतिबंधित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक राजनीतिक मोर्चे, मिलि मुस्लिम लीग (एमएमएल) का संयुक्त सचिव है।

हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि अरशद की मुलाकात पेरिस ओलंपिक से पहले हुई थी या फिर वहां से पाकिस्तान लौटने के बाद, लेकिन ये वीडियो वायरल होने के बाद कई सवाल उठने लगे हैं। लश्कर ए तैयबा आतंकी हाफिज सईद की ओर से बनाया गया संगठन है। पाकिस्तानी आतंकी हाफिज को मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है। आपको बता दें कि 2008 में मुंबई में हुए हमले में 166 लोग मारे गए थे। लश्कर के 10 आतंकियों ने 60 घंटे तक मुंबई को दहलाया था।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Related Post
Recent Posts