क्या सूर्यकुमार यादव का पैर बाउंड्री से हो गया था टच? विरोधियों को नहीं पच रही भारत की जीत!
भारतीय टीम ने आखिर वो करिश्मा कर दिखाया, जिसका सालों से करोड़ों फैंस को बेसब्री से इंतजार था। टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को शिकस्त देकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। भारत की इस जीत में सूर्यकुमार यादव का बड़ा योगदान रहा। सूर्या ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर डेविड मिलर का मैच विनिंग कैच पकड़ा। बाउंड्री लाइन के पास उनके इस अद्भुत कैच को देख जहां फैंस के रोंगटे खड़े हो गए तो वहीं भारत की जीत को नहीं पचाने वाले विरोधी इस पर सवाल उठा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है?
दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें सूर्या के कैच को स्लो मोशन में दिखाया जा रहा है। इसके साथ ही उनके पैर का क्लोज शॉट लेकर कहा जा रहा है कि जूते के आगे का हिस्सा बाउंड्री लाइन से टच हो गया था। इसी तरह क्रिकेट के नियम 19.2(ii) का हवाला देते हुए एक फैन पेज पर कहा जा रहा है कि नियमानुसार बाउंड्री लाइन छोटी होनी चाहिए थी। इससे साउथ अफ्रीका को 6 रन मिल जाते, क्योंकि सूर्या का पैर सीमा रेखा के बाहर थे।
ये भी कहा जा रहा है कि अंपायरों को इस बड़े मुकाबले में कैच को ठीक तरीके से देखना चाहिए था। लेकिन कभी-कभी अंपायर भी इन छोटे नियमों को भूल जाते हैं। जैसा कि उन्होंने 2019 विश्व कप में किया था। उन्होंने कैच के केवल 1-2 रिप्ले देखे और इसे आउट दे दिया। उन्होंने एक बार भी जूम नहीं किया। हालांकि सच्चाई ये है कि अंपायरों ने इसे ठीक से देखने के बाद ही आउट दिया था, लेकिन शायद भारत की जीत कुछ विरोधियों को नहीं पच रही है। जिसकी वजह से वे विवाद की बहस छेड़ना चाहते हैं।
https://x.com/dwivedisusheel/status/1807216213338304608?s=19
https://x.com/BenCurtis22/status/1807115798739353665?t=wUyTbqYSJ6jfxjblL96jsQ&s=19
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.