Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सीएम नीतीश कुमार और खान सर की मुलाकात के बाद गर्म हुआ चर्चा का बाजार?

ByKumar Aditya

अक्टूबर 25, 2024
Nitish Kumar khan sir jpg

पटना: इस वक्त बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल प्रतियोगी परीक्षाओं के जाने माने शिक्षक खान सर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है. दरअसल बिहार के चर्चित शिक्षक खान सर ने सीएम हाउस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है, जिसके बाद चर्चा का बाजार गर्म हो गया कि क्या खान सर आने वाले समय में राजनीति में कदम रखेंगे?

दरअसल इस मुलाकात के समय बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे जिसकी वजह से चर्चा का बाज़ार गर्म हो गया है. लेकिन, खबर है कि ख़ान सर ने इस मुलाक़ात के दौरान नीतीश सरकार के शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए उठाए गए कदम का ना सिर्फ़ समर्थन किया है बल्कि दारोग़ा और शिक्षक परीक्षा में सरकार के द्वारा बेहतर कदम उठाए जाने पर उसकी सराहना की साथ ही कुछ और सुझाव भी दिए हैं.

अब ऐसे में खान सर के सीएम से मुलाकात के बाद अब खान सर के भी चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गयी है. सियासी गलियारे में चर्चा है कि क्या खान सर जेडीयू के टिकट से चुनाव लड़ने वाले हैं? वहीं इस मुलाकात के बाद खान सर ने बताया कि फ़िलहाल राजनीति में आने का उनका कोई इरादा नहीं है. वह अपना काम कर रहे हैं. लेकिन, राजनीति में अच्छे लोगों को आना चाहिए.