T20 WC 2024 में नहीं मिला मौका, अब इस खिलाड़ी को मिल सकती है टीम इंडिया की कमान

GridArt 20240624 141630849

टीम इंडिया इन दिनों रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप में धमाल मचा रही है। भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में पहुंचने से महज एक कदम दूर है। वहीं इस विश्व कप के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे का दौरा करने वाली है। इस दौरे पर भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज को लेकर बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। इस सीरीज में टीम इंडिया का कप्तान भी बदलने वाला है।

ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का कप्तान

6 जुलाई से भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का आगाज होगा। इस दौरे पर टीम बदली-बदली दिखने वाली है। कोच से लेकर कप्तान तक इस सीरीज में अलग देखने को मिल सकते हैं। अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया की कमाल युवा स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल के हाथों में सौंपी जा सकती है।

https://x.com/AhmedGT_/status/1805139601855504542

शुभमन गिल को विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया था, बाद में गिल को रिलीज कर दिया गया था। वहीं अब शुभमन जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। आईपीएल 2024 में इस बार शुभमन गिल को पहली बार गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए देखा गया था।

https://x.com/prateek_295/status/1805107810411467203

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका

आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले कई खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे दौरे पर डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। जिसमें राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग, सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा शामिल है। इसके अलावा संजू सैमसन, रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल जो अभी तक विश्व कप के दौरान बेंच पर बैठे दिखाई दिए हैं वे जिम्बाब्वे दौरे पर खेलते हुए दिखाई देंगे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Related Post
Recent Posts