Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

हॉट वेदर के कारण मतदान प्रक्रिया में परेशानी, औरंगाबाद में गर्मी के कारण पोलिंग ऑफिसर की नाक से आया खून

GridArt 20240419 094458591

औरंगाबाद: बिहार के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा हैं. बिहार के औरंगाबाद में बूथ संख्या 184 पर चुनाव ड्यूटी कर रहे एक पोलिंग ऑफिसर पर भयंकर गर्मी का असर हुआ. पी-1 की जिम्मेवारी निभा रहे गोपाल राम की नाक से अचानक ब्लीडिंग होने लगी. खून और चेहरा धोने के बाद फिलहाल वह बूथ पर ही किनारे होकर सुस्ता रहे हैं।

तबीयत के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि पहले कभी उनके साथ ऐसा नहीं हुआ था, आज ही ऐसा हुआ है. उन्होंने बताया कि वह नबीनगर में मध्य विद्यालय शाहपुर में शिक्षक हैं. इधर शिक्षक की तबीयत बिगड़ने की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई है, जिसके बाद वहां से रिजर्व में रखे गये किसी दूसरे चुनाव कर्मी को बूथ पर भेजा जा रहा है. बहरहाल मतदाताओं के साथ-साथ मतदान कर्मियों को गर्मी से परेशानी झेलनी पड़ रही है. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही गर्मी और हीट वेव को लेकर लोगों को सचेत रहने का अलर्ट जारी किया है।