भागलपुर : पिछले वर्ष बेहतर कार्य करने वाले भागलपुर रेंज के सभी पुलिस कर्मियों को आज भागलपुर पुलिस लाइन में भागलपुर रेंज के डीआईजी विवेकानंद ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इसको लेकर भागलपुर रेंज के डीआईजी विवेकानंद ने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मी को प्रशस्ति पत्र दिया गया है।
खासकर पिछले वर्ष हुए कुख्यात मोहन ठाकुर उर्फ मोहना ठाकुर की गिरफ्तारी के साथ नशा के खिलाफ जो पुलिसकर्मी बेहतर कार्य किए थे उन्हें भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
आज के सम्मान समारोह में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ,सीटी एसपी के रामदास,सीटी डीएसपी अजय चौधरी के साथ भागलपुर, बांका नवगछिया पुलिस जिला के पुलिसकर्मी मौजूद थे।