अयोध्या आने वाले पर्यटकों के लिए तैयार होगा डिजिटल टूरिस्ट गाइड ऐप, जानें क्या सुविधा मिलेगी

GridArt 20240103 142544535

22 जनवरी को अयोध्या आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए डिजिटल टूरिस्ट गाइड ऐप तैयार किया जाएगा। इस ऐप में श्रीराम जन्मभूमि से लेकर अयोध्या के अन्य पर्यटन स्थलों का पूरा विवरण रहेगा। इसके अलावा पर्यटकों को एक-जगह से दूसरे जगह आने-जाने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट, रूट डायवर्जन, स्मार्ट साइन, स्पेशल रूट गाइडेंस की जानकारी भी ऐप में मिलेगी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को नव-निर्मित राम मंदिर में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर आने वाले अतिथियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए दिशा-निर्देश दिए हैं।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के साथ-साथ यूपी सरकरा भी 22 जनवरी 2024 को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी में जुटी है। इस प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी समेत केन्द्र और राज्य सरकार के मंत्री शामिल होंगे। यही नहीं, बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत के दिग्गज सेलिब्रिटीज और राजनेताओं के भी शामिल होने की उम्मीद है।

कैसा होगा टूरिस्ट गाइड ऐप?

यूपी सरकार और पर्यटन मंत्रालय द्वारा डेडिकेटेड मोबाइल ऐप डिजाइन किया जाएगा। इस ऐप में पर्यटकों को अयोध्या का वर्चुअल टूर मिलेगा। सीएम योगी ने बताया कि इस मोबाइल ऐप के पर पर्यटकों के लिए अयोध्या का वॉक-थ्रू उपलब्ध होगा, जिसमें यहां के प्रसिद्ध मंदिरों, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, होटल, रूट-मैप आदि की जानकारी उपलब्ध होगी। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरा भी इंस्टॉल किए जाएंगे। इस ऐप को 22 जनवरी से पहले लॉन्च किया जा सकता है।

इससे पहले दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भी केन्द्र सरकार ने टूरिस्ट गाइड ऐप लॉन्च किया था। यही नहीं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों के लिए जी-20 वर्चुअल हेल्प डेस्क भी तैयार किया था। अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाले श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को भी जी-20 समिट की तर्ज पर टेक्नोलॉजी से लैस किया जाएगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts