पटना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पर जमकर जुबानी हमला किया। तेजस्वी यादव द्वारा बीपीएससी अभ्यर्थियों से वीडियो कॉलिंग पर बात करने के मामले में दिलीप जायसवाल ने उन्हें वीडियो कॉल और ट्विटर का नेता बताया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव केवल सोशल मीडिया और वीडियो कॉल के जरिए ही काम करते हैं।
“BPSC अभ्यर्थियों को न्याय बिहार सरकार ही दिलवाएगी”
जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा कि गनीमत है कि वो अभी बिहार से वीडियो कॉल कर रहे हैं। पता नहीं कब विदेश निकल जाएं। दिलीप जायसवाल ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से कहा कि आपको न्याय बिहार सरकार ही दिलवाएगी। तेजस्वी यादव से कोई उम्मीद नहीं रखें।
राहुल गांधी पर साधा निशाना
दिलीप जायसवाल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी बेचैन हो गए हैं। सत्ता की भूख ने उनके इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। देश-विरोधी ताकतों से हाथ मिलाने का काम करते हैं। बुजुर्ग सांसद को उन्होंने धक्का दे दिया। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। मुझे विश्वास है कि राहुल गांधी को कानून जरूर सजा देगी।
अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर शानदार कार्यक्रम
दिलीप जायसवाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को देश नहीं भूल सकता। इसलिए 100वीं जयंती बड़े स्तर पर मनाई जाएगी। 1 वर्ष तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसकी शुरुआत 25 दिसंबर से होगी। उनके कृति और व्यक्तित्व पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। दूसरा कार्यक्रम 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाएंगे।