राहुल गांधी पर बरसे दिलीप जायसवाल, कहा..नफरत परोसने वाला कभी मोहब्बत की दुकान नहीं खोल सकता

GridArt 20240726 135644521

हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की इस जीत से देशभर के पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल है। पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाई दी। वही आतिशबाजी और अबीर लगाकर जीत का जश्न मनाया। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इंडि गठबंधन और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। कहा कि INDI गठबंधन के लोगों ने पूरे देश में सोशल मीडिया के माध्यम से गंदा माहौल बनाने का काम किया था।

ये लोग विदेशी ताकतों के साथ काम कर रहे थे। हरियाणा की जनता ने फिर से भाजपा पर भरोसा जताते हुए बहुमत देने का काम किया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि पूरे देश के अंदर इंडि गठबंधन ने सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल गंदा बनाने का प्रयास किया था। अफवाह फैलाने का काम किया था। 140 करोड़ जनता को गुमराह करने का काम किया था। अब देश की जनता इनकी चालाकी समझ गयी है। इसलिए हरियाणा में सबक सिखाने का काम जनता ने किया है।

दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज अगर लोकसभा चुनाव हो तो अकेले बीजेपी दो तिहाई बहुमत ला सकती है। जनता समझ गयी है कि किसकों देश से प्यार है और किसको देश से प्यार नहीं है। राहुल गांधी के बारे में दिलीप जायसवाल ने कहा कि वो कभी भी देश के बारे में अच्छा नहीं सोच सकता। इस देश का नमक खाने वाला आदमी राहुल गांधी विदेश में जाकर देश की बुराई करता है। नफरत परोसने वाला कभी भी मोहब्बत की दुकान नहीं खोल सकता है जबकि बीजेपी मोहब्बत के नाम पर वोट मांगती है। इस दौरान दिलीप जायसवाल ने गुनगुनाया.. नफरत के नाम पर ना सियासत के नाम पर बीजेपी वोट मांगती है मोहब्बत के नाम पर…