बिहार बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे दिलीप जायसवाल, सम्राट चौधरी का कटा पत्ता

dilip kumar jayaswal 1664861955 jpg

बिहार बीजेपी में बड़ा बदलाव हुआ है। पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी से सम्राट चौधरी को हटा दिया गया है। अब उनकी जगह इस कुर्सी पर दिलीप जायसवाल बैठेंगे। सम्राट चौधरी को महक एक ही साल में प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी से हटा दिया गया है।

दरअसल, केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार बीजेपी में बड़ा उलटफेर हुआ है। बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का पत्ता साफ करते हुए दिलीप जायसवाल को कमान सौंपी है।केंद्रीय नेतृत्व ने एक साल के भीतर ही प्रदेश अध्यक्ष के पद से सम्राट चौधरी को हटाने का फैसला ले लिया है।

बिहार में बीजेपी के नए अध्यक्ष दिलीप जायसवाल होंगे. गुरुवार को केंद्रीय नेतृत्व ने यह फैसला लिया.एक साल पहले सम्राट चौधरी को बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी थी. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे और कुशवाहा वोट बैंक में विपक्ष की सेंधमारी के कारण बीजेपी ने संभवत: सम्राट चौधरी के पद से हटाए जाने का फैसला किया.दिलीप जायसवाल बिहार में भूमि सुधार मंत्री हैं. बीजेपी ने बिहार विधान सभा चुनाव से पहले उनको प्रदेश अध्यक्ष बनाकर एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

कौन हैं दिलीप जायसवाल

दिलीप जायसवाल मूल रूप से खगड़िया जिले के रहने वाले हैं. प्रदेश में वे बिहार सरकार में भूमि एवं राजस्व मंत्री हैं. वे बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं. तीसरी बार विधान परिषद के सदस्य बने हैं. दिलीप जायसवाल लगातार 20 वर्षों तक बिहार प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष भी रहे हैं.

इसके साथ ही वे बिहार राज्य भंडारण निगम के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. जयसवाल सिक्किम भाजपा के राज्य प्रभारी और माता गुजरी विश्वविद्यालय से संबद्धमाता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज किशनगंज के प्रबंध निदेशक भी हैं. उन्होंने 2005 से 2008 तक बिहार राज्य भंडारा निगम के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.