यूपी में सब पर भारी पड़ी डिंपल यादव, अपने परिवार को ही पछाड़ा, वोट के मामले में सबसे आगे

Dimple Yadav

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने अपने परिवार के लोगों के मुकाबले अधिक वोटों से जीत हासिल की हैं. डिंपल यादव 2024 का लोकसभा चुनाव मैनपुरी से लड़ा था, जहां उनका मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार जयवीर सिंह से था।

एक तरफ डिंपल यादव को कुल 5 लाख 98 हजार 526 वोट मिले. वहीं जयवीर सिंह को 3 लाख 76 हजार 887 वोट मिले हैं. डिंपल यादव ने 2 लाख 20 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल कीं. इस जीत के साथ डिंपल यादव चौथी बार संसद पहुंच रही हैं।

डेढ़ लाख वोट से अखिलेश यादव ने जीता लोकसभा चुनाव

वहीं कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़े अखिलेश यादव ने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक को 1 लाख 51 हजार से अधिक मतों से हराया है. अखिलेश यादव को कुल 6 लाख 42 हजार 292 वोट मिले।  वहीं सुब्रत पाठक को 4 लाख 71 हजार 370 वोट मिले. जबकि आजमगढ़ लोकसभा सीट पर अखिलेश यादव के छोटे भाई धर्मेंद्र यादव ने 1 लाख 62 हजार से अधिक मतों से भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव को हराया. धर्मेंद्र यादव को 5 लाख 8 हजार 239 वोट मिले. जबकि दिनेश लाल यादव को 3 लाख 47 हजार 204 वोट मिले।

डिंपल यादव ने 2009 में राजनीति की शुरुआत की. 2009 में वह फिरोजाबाद लोकसभा सीट से उपचुनाव के मैदान में उतरी थीं. दरअसल, यह सीट उनके पति अखिलेश यादव द्वारा इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी. उस वक्त डिंपल यादव का मुकाबला कांग्रेस के राज बब्बर से था. डिंपल यादव यह चुनाव हार गई थीं. वहीं 2012 में जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने तो कन्नौज लोकसभा सीट से इस्तीफा दिया. इसके बाद फिर डिंपल यादव ने यहां से चुनाव लड़ा और निर्विरोध जीत गई।

वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में भी डिंपल यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट को बचाए रखा। हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में डिंपल यादव यह सीट बीजेपी के उम्मीदवार सुब्रत पाठक से हार गईं. वहीं मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव ने उपचुनाव लड़ा और 2.8 लाख वोटों से फिर जीत गईं।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts