विफलताओं को छिपाता दिशाहीन बजट : मल्लिकार्जुन खरगे

KhadgeKhadge

कांग्रेस ने आम बजट को दिशाहीन करार दिया है। विपक्षी पार्टी का कहना है कि कुल मिलाकर यह बजट मोदी सरकार द्वारा लोगों की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद में निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश करने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर पोस्ट किया, पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने मध्य वर्ग से 54.18 लाख करोड़ रुपये का आयकर वसूला है। अब वह 12 लाख तक जो राहत दे रहे हैं, उसके हिसाब से वित्त मंत्री खुद कह रहीं हैं कि साल में 80,000 की बचत होगी। यानी हर महीने मात्र 6,666 की। खरगे ने कहा कि पूरा देश महंगाई और बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है, पर सरकार झूठी तारीफ बटोरने पर उतारू है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, इस ‘घोषणावी’ बजट में अपनी खामियां छिपाने के लिए मेक इन इंडिया को नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन बना दिया गया है। बाकी सारी घोषणाएं भी लगभग ऐसी ही हैं। युवाओं के लिए कुछ नहीं है।

कांग्रेस नेता ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने वादा किया था कि बजट में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए वो बड़ा कदम उठाएंगे, पर बजट में कुछ ऐसा नहीं निकला। स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, स्किल इंडिया जैसी योजनाएं बस घोषणाएं साबित हुईं। कुल मिलाकर यह बजट केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लोगों की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts
whatsapp