‘जय संतोषी मां’ के डायरेक्टर और सिंगर का निधन, फिल्म इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका
फिल्म इंडस्ट्री से लगातार दुखद खबरें मिल रही हैं। अभी कुछ देर पहले ही T-Series के Co-Owner कृष्ण कुमार की 20 साल की बेटी के निधन की बुरी खबर सामने आई है। कैंसर से बेहद छोटी उम्र में तीशा कुमार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। अभी इंडस्ट्री इस सदमे से उबर भी नहीं पाई है कि अब एक और निधन की खबर सामने आ गई है। अब एक दिग्गज डायरेक्टर और सिंगर का निधन हो गया है।
बता दें, पॉपुलर फिल्म ‘जय संतोषी मां’ के डायरेक्टर सतराम रोहरा अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने 85 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर ने मुंबई में बीते दिन यानी 18 जुलाई को अपनी अंतिम सांस ली है। वहीं, आज इस दिग्गज सिंगर और डायरेक्टर की प्रार्थना सभा रखी गई है। 20 जुलाई को उनके सभी करीबी, रिश्तेदार और चाहने वाले उल्हासनगर के साईं वासन शाह दरबार में प्रार्थना सभा का हिस्सा बनेंगे।
अब इस खबर से हर कोई दुखी नजर आ रहा है। एक के बाद एक जिस तरह से सिनेमा जगत से निधन की खबरें सुनने को मिल रही हैं लोग हैरान रह गए हैं। इन दोनों से पहले छत्तीसगढ़ के जाने-माने निर्देशक मिर्जा मसूद के निधन की जानकारी मिली है। 80 साल की उम्र में वो इस दुनिया को छोड़कर चले गए। उनके अलावा अमेरिका के पॉपुलर स्टैंड-अप कॉमेडियन के निधन का पता चला था। अब डायरेक्टर सतराम रोहरा की मौत से सभी सन्न रह गए हैं।
Today is Birthday of *Shri Satram Rohra* (Sindhi who was born on 16th June 1939 at Sukkur, Sind . He is an Indian film director and singer . He has directed many notable Sindhi and Hindi films , including Hal Ta Bhaji Haloon Movie (1984), Shera Daku and Jai Santoshi Maa etc pic.twitter.com/QoCOwg0gvB
— Narayan Bablani (@NARAYANBABLANI) June 16, 2024
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.