माध्यमिक शिक्षा निदेशक हुए सेवानिवृत, शिक्षा मंत्री की सहमति से KK पाठक ने इन्हें दी जिम्मेदारी….

KK Pathak

बिहार में शिक्षा विभाग के निदेशक, माध्यमिक शिक्षा कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव आज सेवानिवृत हो गए। सेवानिवृति के बाद उनका पोस्ट खाली हो गया है. अब सरकार स्थायी तौर पर किसी वरिष्ठ अधिकारी को इस जगह पर पदस्थापित करेगी. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत IRAS अधिकारी को यह दायित्व दिया गया है.

निदेशक, माध्यमिक शिक्षा कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के सेवानिवृति के बाद यह जगह खाली हो गया है. कार्य बाधित न हो इसके लिए शिक्षा विभाग ने अस्थायी तौर पर अधिकारी को जिम्मा दे दिया है. बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम के प्रबंध निदेशक सन्नी सिन्हा को अपने कार्यों के अतिरिक्त माध्यमिक शिक्षा के निदेशक का प्रभार दिया गया है. शिक्षा विभाग के मंत्री सुनील कपमार की सहमति से इन्हें वित्तीय प्रभार भी दिया गया है.