भागलपुर : दिव्यांग शिक्षक पर बच्चों से मारपीट और ग्रामीणों से अभद्रता का आरोप, दोगच्छी में हंगामा

Screenshot 2025 04 26 12 17 52 172 com.whatsapp editScreenshot 2025 04 26 12 17 52 172 com.whatsapp edit

मुख्य बिंदु 

  • दिव्यांग शिक्षक पर आरोप: छात्रों द्वारा चिढ़ाए जाने पर दिव्यांग शिक्षक ने बच्चों की की पिटाई।
  • ग्रामीणों से झड़प: अभिभावकों और जिला परिषद सदस्य के विरोध पर शिक्षक ने ईंट-पत्थर फेंके।
  • मानसिक बीमारी का दावा: शिक्षक की मां ने बेटे के मानसिक इलाज की जानकारी दी।
  • कोई लिखित शिकायत नहीं: पुलिस ने कार्रवाई से इंकार किया, दोनों पक्षों से आवेदन मांगा गया।
  • पहले से विवादों में: नियुक्ति के बाद से ही शिक्षक पर बच्चों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगते रहे हैं।
  • डीईओ को शिकायत: शिक्षक को हटाने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित शिकायत दी जाएगी।

भागलपुर/नाथनगर: दोगच्छी मध्य विद्यालय में शुक्रवार को उस समय बवाल मच गया जब दिव्यांग शिक्षक सवेंद्र कुमार पर छात्रों की पिटाई और ग्रामीणों से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा। छात्रों ने आरोप लगाया कि शिक्षक ने दिव्यांगता को लेकर चिढ़ाने पर उन्हें बेरहमी से पीटा। मामले ने तूल पकड़ा तो ग्रामीण स्कूल पहुंचे, जहां शिक्षक के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट भी हुई।

छात्रों के साथ मारपीट, अभिभावकों पर भी हमला
शिक्षक सवेंद्र कुमार ने बच्चों द्वारा चिढ़ाए जाने के बाद छात्रों की पिटाई कर दी। जब घायल छात्रों के परिजन व जिला परिषद सदस्य धनंजय मंडल शिकायत करने स्कूल पहुंचे, तो शिक्षक ने कथित रूप से उन पर भी ईंट-पत्थर फेंके और गाली-गलौज की।
स्कूल के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने बताया कि घटना के बाद शिक्षक की मां से भी संपर्क किया गया। उन्होंने शिक्षक के मानसिक इलाज चलने की जानकारी दी।

शिक्षक का पक्ष
शिक्षक सवेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें दिव्यांगता के कारण छात्र लगातार चिढ़ाते थे, जिससे क्षुब्ध होकर उन्होंने यह कदम उठाया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दोगच्छी के ग्रामीणों ने उन्हें पैर बांधकर पीटा और घायल कर दिया।

थाने में नहीं हुई लिखित शिकायत
नाथनगर के प्रभारी थानाध्यक्ष मोहम्मद शकील ने बताया कि न तो ग्रामीणों और न ही दिव्यांग शिक्षक की ओर से किसी तरह की लिखित शिकायत दी गई है, इसलिए पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। शिक्षक ने स्थानांतरण के लिए आवेदन देने की बात कही है।

पुराना विवाद भी रहा है
बताया जाता है कि यूपी के रहने वाले शिक्षक सवेंद्र कुमार नवंबर 2023 में नियुक्त हुए थे। स्थानीय स्तर पर उन पर पहले भी बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट के आरोप लगते रहे हैं। विद्यालय प्रबंधन ने कई बार बीईओ और डीईओ को उनके खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपेंगे आवेदन
जिप सदस्य धनंजय मंडल ने कहा कि बच्चों के साथ दुर्व्यवहार, छात्राओं को चॉकलेट देकर अनुचित व्यवहार और अभिभावकों के साथ अभद्रता को लेकर अब वे जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित शिकायत सौंपेंगे और शिक्षक को विद्यालय से हटाने की मांग करेंगे।


 

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp