भागलपुर : अंतीचक थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में सास के श्राद्ध कर्म में शामिल होने आये उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के थाना मंगलगंज, ग्राम देवरी निवासी 50 वर्षीय छोटेलाल राजपूत की हत्या मामले का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसडीपीओ शिवानंद सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि 21 जनवरी की अहले सुबह गांव से सटे पश्चिम बहियार में मक्के के खेत छोटेलाल का शव मिला था। पुलिस ने तीन-चार लोगों को हिरासत में लिया था। पूछताछ और मृतक की पत्नी सोमवती देवी के आवेदन के आलोक में हत्या में शामिल मृतक के साढ़ू और सोमवती के पहले पति पन्नालाल शर्मा और उसके भाई प्रकाश शर्मा, पिता दामोदर शर्मा निवासी सुगठिया बाजार, नवगछिया को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि छोटेलाल ने अपनी पहली पत्नी के पुत्र के साथ रात में बातचीत की थी। जिसमें मारपीट करने का जिक्र किया है। घटना में शामिल अन्य लोगों और अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में 48 घंटे के हत्याकांड का खुलासा किया गया।
पत्नी से शादी का बदला
पन्नालाल ने बताया कि 20 साल पहले छोटेलाल ने उसकी पत्नी से शादी कर ली थी। उन लोगों ने इसी का बदला लिया। इसके बाद पन्नालाल ने उसकी बहन संजू देवी के साथ विवाह किया है। श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान प्रकाश ढोलक बजा रहा था। इस दौरान बीच-बीच में गायब भी हो गया था। दोनों भाई ने मिलकर मारपीट की और गला दबा कर छोटेलाल की हत्या कर दी।