Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के सियासी गलियारों में मीटिंग की चर्चा तेज, पीएम मोदी से अचानक क्यों मिलने पहुंचे ललन सिंह

ByRajkumar Raju

फरवरी 2, 2024
Lalan Singh PM Narendra Modi

जदयू के मुंगेर से सांसद व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके कक्ष में भेंट की। जदयू के एनडीए में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह उनकी पहली मुलाकात थी।

अपने एक्स हैंडल पर ललन सिंह ने एक पोस्ट में इस आशय की जानकारी दी। इसे औपचारिक मुलाकात बताया गया। जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह फिर से एनडीए के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे, यह तय माना जा रहा। सियासी गलियारे में इस मुलाकात की खूब चर्चा है।