भारत – सऊदी अरब संयुक्त समिति की छठी बैठक में रक्षा सहयोग को और अधिक मजबूत करने पर चर्चा
भारत और सऊदी अरब की रक्षा सहयोग पर संयुक्त समिति (JCDC) की छठी बैठक रियाद में आयोजित हुई। इस दौरान दोनों देशों ने लंबे समय से चले आ रहे और बहुआयामी रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के लिए नए रास्ते पर चर्चा की। बैठक में सैन्य, प्रशिक्षण, रक्षा उद्योग, अनुसंधान एवं विकास आदि क्षेत्रों में जुड़ाव और सहयोग के दायरे का विस्तार करने के लिए विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
भारत और सऊदी अरब के बीच सदियों पुराने आर्थिक और सामाजिक-सांस्कृतिक संबंधों पर आधारित सौहार्दपूर्ण और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। रक्षा सहयोग पर भारत-सऊदी अरब संयुक्त समिति की छठी बैठक को दोनों देशों के द्विपक्षीय रक्षा संबंधो में महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा सकता है।
इस उच्चस्तरीय वार्ता की अध्यक्षता संयुक्त रूप से भारत के सशस्त्र सेनाओं के प्रभारी संयुक्त सचिव अमिताभ प्रसाद और सऊदी अरब के रक्षा उपमंत्री मेजर जनरल सलमान बिन अवध अल-हारबी ने की।
बैठक के दौरान दोनों देशों के अधिकारियों ने रक्षा संबंधों की व्यापक समीक्षा की। बैठक में सैन्य सहयोग, संयुक्त अभ्यास, विशेषज्ञों का अदान-प्रदान, प्रशिक्षण कार्यक्रम और औद्योगिक सहयोग जैसे विषयों पर चर्चा हुई। रियाद में हुई वार्ता दोनों देशों के सैन्य संबंधों को प्रगाढ़ बनाने की प्रतिबद्धता का परिचायक है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.