बिहार के बड़े होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का घिनौना कारोबार, नेपाली लड़कियों समेत 9 लोग अरेस्ट
खबर नालंदा से आ रही है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिस्मफरोशी के घिनौने कारोबार का खुलासा किया है। शहर के बीच स्थित मंगलम होटल में छापेमारी कर पुलिस ने नशे की हालत में चार नेपाली लड़कियों समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान होटल के कमरों से शराब की खाली बोतलें और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।
दरअसल, नगर थाना की पुलिस ने मंगलवार की रात खंदकपर स्थित होटल मंगलम में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। होटल के तीन कमरे से आपतिजनक हालत में चार युवतियां और पांच युवकों को पकड़ा गया। सभी नशे में धुत होकर रंगरेलियां मना रहे थे। कमरे से 1.75 लीटर अंग्रेजी शराब और दो खाली बोतलें बरामद हुई हैं। गिरफ्तार युवतियों में एक फिरोजपुर जबकि तीन नेपाल की रहने वाली हैं। नेपाल निवासी युवतियां थिएटर में काम करती थी।
गिरफ्तार युवकों में आशीष रंजन, सन्नी कुमार, आशुतोष सोलंकी, नीरज कुमार और सूरज कुमार शामिल हैं। शराब बरामद होने पर पुलिस ने होटल के तीन कमरों को सील कर दिया है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर देर रात छापेमारी की गई। होटल के तीन कमरा से चार युवती और पांच युवकों को आपतिजनक हालत में पकड़ा गया। जांच से पुष्टि हुई की सभी नशे में थे। कमरे से शराब बरामद हुई। जिसके बाद होटल का तीन कमरा सील कर दिया गया। केस दर्ज कर सभी को कोर्ट के सुपुर्द किया जाएगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.