भागलपुर: जिला समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक भागलपुर के समीक्षा भवन में भागलपुर सांसद अजय मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस बैठक की शुरुआत भागलपुर सांसद अजय मंडल, जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ,कहलगांव विधायक पवन यादव, पिरपैती विधायक ललन पासवान, उप विकास आयुक्त प्रदीप सिंह भागलपुर नगर निगम की महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
यह बैठक 2024 लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार आयोजित किया गया था। इस बैठक को लेकर भागलपुर सांसद अजय मंडल ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं को प्रगति पर लाने के लिए किया जाता है वही भागलपुर जिला अधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने कहा कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई है साथ ही जनता को क्या परेशानी है और जनता की इस परेशानी को कैसे दूर किया जा सकता है इसको लेकर यह बैठक आयोजित किया गया था।