ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने भारतीय क्रिकेट फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने ऐलान करते हुए एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग सभी के लिए फ्री कर दी है। इस घोषणा के बाद अब आपकों मैच देखने के लिए अगल से सब्सक्रीपशन लेने की जरुरत नहीं होगी। हालांकि आपकों मैच का लुफ्त लैपटॉप पर उठाना है तो इसके लिए पैसे देने होंगे।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने किया ये ऐलान
एशिया कप और आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप दोनों के केवल-मोबाइल व्यूर्स के लिए पेवॉल उठाने का उद्देश्य क्रिकेट को और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए भारत में सभी मोबाइल यूजर्स के लिए इसे एक्सेसेबल बनाना है।
डिज्नी+ हॉटस्टार के हेड साजिथ शिवनंदन के मुताबिक, डिज्नी+ हॉटस्टार भारत में फास्ट ग्रो कर रहा रहे ओटीटी इंडस्ट्री में सबसे आगे रहा है और व्यूर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए कई अपडेट्स लेकर आ रहा है। एशिया कप और आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप को ज्यादा यूजर्स तक पहुंचा कर व्यूर्स के लिए इको-सिस्टम को डेवलप करने में मदद मिलेगी। Disney+ Hotstar ने एशिया कप 2022, ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2022, और ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 जैसे टूर्नामेंट फ्री कर दिए हैं।
अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होगा वनडे वर्ल्ड कप
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इस साल भारत में किया जाना है। ये अक्टूबर-नवंबर के बीच हो सकता है। टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें भाग लेगी जिसमें से 8 टीमों ने डायरेक्ट क्वालिफाई कर लिया है वहीं बाकि टीमों का चयन जुलाई में खेले जाने वाले क्वालिफायर के माध्यम से होगा। इन मैचों के स्ट्रीमिंग राइट्स स्टार के पास है। जिसके तहत टीवी पर मैच स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकते हैं। वहीं मोबाइल पर डिज्नी प्ल्स हॉटस्टार पर इसका आनंद उठाया जा सकता है।