Disneyland Mela Bhagalpur : भागलपुर में शुरू हुआ डिज्नीलैंड मेला, बना आकर्षण का केंद्र
Disneyland Mela Bhagalpur : शहरवासियों के लिए फिर से डिज्नीलैंड मेला का आयोजन किया जा रहा है। शहर से ठीक बगल जीरोमाइल स्थित बिग डैडी रेस्टोरेंट के सामने सबसे बड़े डिज्नीलैंड मेला का बुधवार की देर रात भव्य उद्घाटन किया गया। शहर के दर्जनों बुद्धिजीवियों के मौजूदगी में भागलपुर के चर्चित यूट्यूबर छोटी बच्ची ऐंजल ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर मेला संचालक रंजन कुमार, सुन्नी कुमार सुमित कुमार, राजेश कुमार, अमित कुमार, समेत कई बुद्धिजीवियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़कर डिज्नीलैंड मेले का विधिवत उद्घाटन किया।
मुख्य द्वार को आकर्षक तरीके से सजाया गया
उद्घाटन के दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद थे। डिज्नीलैंड मेला के मुख्य द्वार को काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया है। जो पूरे शहर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेला प्रबंधन रंजन कुमार ने बताया कि हमारे मेले में सबसे बड़ी बात यह है कि बड़े बड़े और आकर्षक झूले लगे है। बच्चे के खेलने के लिए घूमने के लिए अनेकों चीजों की उपलब्धता है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे मेले में कम से कम एक सौ से ऊपर स्टॉल लग रहे हैं। हमारे मेले में कई शहरों से विभिन्न प्रकार की दुकानें आ रही है।
CCTV से होगी मेले की निगरानी
मेला में 6 अलग-अलग प्रकार के झूले लगाए गए हैं। बच्चों के लिए मोटरसाइकिल समेत कई झूले हैं। जबकि मेले में सुनामी झूला आकर्षित का केंद्र बना हुआ है। वहीं, उन्होंने बताया कि मेला की टाइमिंग दोपहर तीन बजे से रात्रि 10:00 तक की होगी। साथ ही उन्होंने बताया यह मेला महीनों दिनों तक चलेगा। गौरतलब हो कि यहां रशियन झूले, तारामाची, नाव ड्रैगन, ट्रेन, ब्रेक डांस, चांद, तारा, मिनी ट्रेन, सुपर ड्रैगन, टोरा टोरा, मिकी माउस के अलावा कई आकर्षक झूले हैं। साथ ही साथ यहां खाने-पीने के स्टॉल भी लगाए गए हैं।
इसमें चार्ट, दार्जिलिंग मोमोज, गोलगप्पा, चाऊमीन, रोल, मिठाई की दुकानें हैं। इसके अलावा मेले में मनोरंजन के साधनों की कई चीजें लगाई गई है। मेले में भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही साथ चप्पे-चप्पे पर CCTV लगाए गए हैं। निजी गार्ड की भी लोगों के निगरानी में लगे हुए हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.