भागलपुर में लगा डिज्नीलैंड मेला, जानिए पूरी जानकारी..

20231214 211125

भागलपुर: पुराना साल दो हज़ार तेईस अलविदा होने वाला है और नए साल दो हज़ार चौबीस का आगमन होने वाला है। जिसमें बच्चों के स्कूल की छुट्टियां हो जाती हैं और बच्चे खूब मौज मस्ती करते हैं।

इसको लेकर भागलपुर में फन वर्ल्ड डिज्नीलैंड मेला का आयोजन जीरोमाइल भागलपुर के समीप किया गया है। इसका विधिवत उद्घाटन डिज्नीलैंड संचालक रंजन कुमार और भागलपुर के एसडीएम धनंजय कुमार ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम के दौरान संचालक रंजन कुमार ने बताया कि डिज्नीलैंड मेला के मुख्य द्वार को लंदन के टावर ब्रिज का रूप दिया गया है।

जो शहर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, बच्चे बूढ़े युवा उद्घाटन होते ही इसे देखने के लिए उमड़ पड़े। मेला प्रबंधक रंजन कुमार ने बताया कि इस फन वर्ल्ड डिज्नीलैंड मेला में बड़े-बड़े और आकर्षक झूले लगे हैंं। बच्चों के खेलने के लिए घूमने के लिए अनेकों चीजों की उपलब्धता है उन्होंने आगे कहा कि हमारे मेले में सौ से ऊपर स्टॉल लगाए गए हैं।

इस मेले में कई शहरों से विभिन्न प्रकार की स्टॉल लगाई जा रही हैं। वहीं उन्होंने बताया कि मेले में टावर झूला ड्रैगन झूला टोर टॉयस् झूला के अलावे कई विदेशी झूले भी लोगों को खूब आकर्षित कर रही है साथ ही साथ उन्होंने बताया कई प्रकार के स्टालों में खासकर शाहपुर का फर्नीचर बरेली का झुमका और ठंड को देखते हुए ऊनी कपड़ों का स्टॉल काफी आकर्षक है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts