भागलपुर। काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान रविवार रात बूढ़ानाथ चौक पर पटाखा फोड़ने पर विवाद हो गया और भगदड़ मच गयी। यह देख पुलिस और अर्धसैनिक बल तुरंत एक्टिव हुई। बताया जा रहा है कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया गया। जानकारी के अनुसार लाठीचार्ज के दौरान एक पार्षद भी इसकी चपेट में आ गए। उनके साथ ही मेला देखने पहुंचे लोगों पर भी लाठी चली। इसकी वजह से उन्हें काफी चोट भी आयी।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने पार्षद के साथ हुई ज्यादती की बात कहते हुए प्रतिमा को आगे ले जाने से मना कर दिया। वहीं शनिवार को जवारीपुर में विसर्जन के दौरान हुए विवाद में केस करने की तैयारी है।