बिहार के दरभंगा जिले में रामनवमी के प्रसाद को लेकर हुए विवाद में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वहीं तलवार से हुए हमला में दो अन्य घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि लालबाग मुहल्ला में रामनवमी के प्रसाद को लेकर विवाद में सोमवार की रात दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि अमर मंडल के पुत्र अभिषेक मंडल को गंभीर स्थिति में दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) में भर्ती कराया गया था, जिसकी मौत हो गई। वहीं अरुण प्रसाद के पुत्र दीपू कुमार और लाली मंडल के पुत्र करण कुमार इलाजरत है।
अभिषेक के पिता अमर मंडल ने बताया कि लालबाग डाकघर के पास चैती नवरात्रि पर भव्य पूजा का आयोजन होता है, जहां उनका पुत्र रामनवमी के दिन रविवार को प्रसाद लेने गया था, जहां विवाद हुआ था। इसे लेकर सोमवार की रात बबलू मंडल सहित छह लोगों ने उनके बेटे एवं दोस्तों पर तलवार से प्रहार कर दिया जिसमे अभिषेक, दीपू और करण घायल हो गया। तीनों को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां अभिषेक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसके दो अन्य साथी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।