पटना से बेतिया की दूरी अब होगी कम, भारतमाला परियोजना के तहत 1850 करोड़ की लागत से बनेगा फोरलेन
भारतमाला परियोजना के तहत बेतिया-अरेराज एनएच-139 डब्ल्यू फोरलेन के एलाइनमेंट को हरी झंडी दे दी गई है. 1850 करोड़ रुपये की लागत से 41.8 किलोमीटर बनने वाली फोरलेन सड़क के नक्शे को भी स्वीकृति मिल गई है.
जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने इस संदर्भ में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जायसवाल, पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी समेत अन्य विधायकों व अधिकारियों संग बैठक की. गौर करने वाली बात यह है कि फोरलेन बन जाने से पटना से बेतिया की दूरी काफी कम हो जाएगी. साथ ही चनपटिया, बेतिया, बैरिया और नौतन प्रखंड के विकास का मार्ग भी प्रशस्त हो जाएगा.
ज़िले में होगा 24.6 किलोमीटर लंबा फोरलेन
एनएच के प्रोजेक्ट डायरेक्टर द्वारा फोरलेन के एलाइनमेंट का प्रेजेंटेशन किया गया. डिजिटल मैप के जरिए विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि पश्चिम चम्पारण जिले में इस फोरलेन की कुल लंबाई 24.6 किलोमीटर है.
यह फोरलेन चनपटिया, बेतिया, बैरिया, मझौलिया एवं नौतन प्रखंड होते हुए पूर्वी चम्पारण के पहाड़पुर, हरसिद्धी के रास्ते अरेराज में जाकर समाप्त होगी. फोरलेन सड़क का निर्माण जल्द शुरू करने के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू की जा चुकी है. बड़ी बात यह है कि इससे आसपास के क्षेत्रों का भी तीव्र गति से विकास हो सकेगा. साथ ही पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
शहर में प्रवेश से मिलेगी राहत
बकौल अधिकारी, इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द फाइनल किया जाएगा, ताकि तेजी से कार्य कराते हुए इसे पूर्ण किया जा सके. उन्होंने एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को निर्देश दिया कि जिला भू-अर्जन कार्यालय से समन्वय स्थापित कर आगे की कार्यवाही जल्द शुरू करें.
बता दें कि बेतिया-पटना फोरलेन एक्सप्रेस वे और बेतिया बायपास बन जाने से बगहा, लौरिया, नरकटियागंज, रामनगर, योगापट्टी और यूपी जाने वाले यात्रियों को शहर में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा. साथ ही जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.