खबर बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा विज्ञापित प्रधान शिक्षक भर्ती (विज्ञापन संख्या-25/2024) से संबंधित है। इसमें प्रधान शिक्षक के रूप में अनुशंसित अभ्यर्थियों के जिला आवंटन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है। प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक पंकज कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर सफल अभ्यर्थियों को प्रधान शिक्षक के रूप में जिला आवंटन के लिए तीन जिलों का विकल्प मांगा है।
BPSC द्वारा प्रधान शिक्षक के पदों के लिए 36947 अभ्यर्थियों की अनुशंसा की गई है। अनुशंसित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 09.12.2024 से 13.12.2024 तक उनके वर्तमान पदस्थापन के जिले में हो चुकी है। अब, विभाग द्वारा इन सफल अभ्यर्थियों को प्रधान शिक्षक के रूप में जिला आवंटन के लिए, प्रत्येक अभ्यर्थी से तीन जिलों का विकल्प (Option) मांगा जा रहा है।
अभ्यर्थियों को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपने लॉगिन ID के माध्यम से तीन जिलों का विकल्प अवरोही क्रम (Descending Order) में भरना होगा। यानी, पहले उस जिले का विकल्प भरें जहाँ आप सबसे पहले जाना चाहते हैं, फिर दूसरे पसंदीदा जिले का, और अंत में तीसरे पसंदीदा जिले का ऑप्शन भरने को कहा गया है। जिला का आवंटन अभ्यर्थियों द्वारा दी गई अधिमानता (Preference) और उनकी मेधा (Merit) के आधार पर किया जाएगा।
यदि अभ्यर्थी की मेधा के अनुसार तीनों विकल्पों में से कोई जिला उपलब्ध नहीं होता है, तो उन्हें प्रशासनिक दृष्टिकोण से यथासंभव नजदीक का रिक्त पद वाला जिला आवंटित किया जाएगा। अधिमानता भरने की अवधि: 10.01.2025 से 20.01.2025 तक इसलिए, सभी संबंधित प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे 10 जनवरी 2025 से 20 जनवरी 2025 के बीच ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपने लॉगिन ID का उपयोग करके तीन जिलों का विकल्प अवरोही क्रम में अवश्य भर दें।