जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न
पटना: बीते मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक कैलेंडर वर्ष 2024 की चतुर्थ बैठक थी।
बैठक में माननीय विधायक, फुलवारी शरीफ, गोपाल रविदास, माननीय विधायक, पालीगंज, संदीप सौरभ, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना राजीव मिश्रा, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता (विशेष कार्यक्रम), अपर समाहर्ता (राजस्व), जिला कल्याण पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं समिति के सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी ने समिति के समक्ष विस्तृत भौतिक एवं वित्तीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने जानकारी दी:
1. कैलेंडर वर्ष 2024 में कुल 802 पीड़ितों को 598.04 लाख रुपये का मुआवजा भुगतान किया गया।
2. वर्ष 2024 में 87 पेंशनरों को पेंशन का भुगतान किया जा रहा है, जिनका नवंबर माह तक का भुगतान पूरा हो चुका है।
3. अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत कुल 08 आश्रितों को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है, जिनकी पदस्थापना सुनिश्चित कर दी गई है।
वहीं, जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को अधिनियम के प्रावधानों के अनुपालन में तेजी लाने तथा लाभुकों को समय पर सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। अंत में जिला पदाधिकारी की अनुमति से बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.