भागलपुर, 09 अप्रैल 2025 : भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के अध्यक्षता में जीविका,भागलपुर के सभी 1830 ग्राम संगठनों द्वारा आयोजित किए जाने वाले महिला संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई।
बैठक में भागलपुर जीविका के डीपीएम श्री सुनिर्मल ने ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा जीविका के सभी ग्राम संगठनों पर महिला संवाद कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में जारी दिशा निर्देश से अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए कार्यों की उपलब्धि एवं योजनाओं की जानकारी ऑडियो विजुअल माध्यम से दी जाएगी। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने एवं उपलब्धि हासिल करने वाली स्थानीय जीविका दीदी/ महिलाओं द्वारा अपना अनुभव भी साझा किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर महिलाओं की समस्याओं/अपेक्षाओं पर संवाद किया जाएगा तथा उनसे प्राप्त परामर्श एवं सुझावों को अभिलेखित भी किया जाएगा। कार्यक्रम में जीविका दीदी के साथ गैर जीविका महिला भी शामिल की होंगी।
भागलपुर के 1830 ग्राम संगठनों के द्वारा इस जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जो लगभग दो महीने तक चलेगा। कार्यक्रम में एलईडी युक्त वाहन के माध्यम से महिला सशक्तिकरण हेतु राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्य एवं उपलब्धि को दिखाया जाएगा। इसके लिए जिला स्तर पर, प्रखंड स्तर पर एवं संकुल स्तर पर समिति का गठन किया जाएगा। जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में तथा प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में एवं संकुल स्तर पर जीविका के संकुल स्तरीय पदाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाना है। कार्यक्रम प्रतिदिन 2 ग्राम संगठन में आयोजन होंगे।
जिलाधिकारी ने डीपीएम जीविका को जिला एवं प्रखंड स्तर की समिति अधिसूचित कर देने के निर्देश दिए साथ ही कार्यक्रम के आयोजन के लिए आवश्यक सामग्री का आकलन करते हुए इसकी व्यवस्था पूर्व में कर लेने तथा कार्यक्रम में अधिक से अधिक महिलाओं को शामिल करने की कार्य योजना बना लेने के निर्देश दिए।
उन्होंने बैठक में शामिल भागलपुर के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार तैयारी कर लेने के निर्देश दिए। गर्मी के मौसम को देखते हुए उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्वतंत्रता दी कि वे मौसम के अनुसार कार्यक्रम का शेड्यूल बना लें यथा संभव सुबह 9:00 बजे के पहले तथा संध्या 4:00 बजे के बाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाए ताकि अधिक से अधिक महिलाएं शामिल हो सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन में जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए तथा उनके माध्यम से इसका व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए। ताकि कार्यक्रममें जीविका दीदियों के साथ गैर जीविका महिला भी शामिल हो सके। उन्होंने गर्मी को देखते हुए कार्यक्रम में पेयजल, नींबू पानी, सत्तू इत्यादि की व्यवस्था रखने तथा महिलाओं की उपलब्धि पर सफलता की कहानी यानी सक्सेस स्टोरी बनाने के भी निर्देश दिए ताकि अन्य महिलाओं को इससे प्रेरणा मिल सके।
कार्यक्रम को को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत ने कहा कि जीविका ने विगत 15 सालों में बिहार में अच्छा कार्य किया है। तथा इसे और समृद्ध करने हेतु फीडबैक लेने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए कार्यक्रम सुबह 7:00 बजे के पहले एवं शाम में 4:00 बजे के बाद आयोजित किया जाना सही रहेगा। कार्यक्रम में आने वाली महिलाओं की सुरक्षा हेतु सभी थाना को संवेदनशील बनाया जाएगा।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री दिनेश राम, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री राजकुमार शर्मा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री विकास कुमार एवं जीविका के संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।