GEC बांका को जिला पदाधिकारी ने प्रदान किया प्रशस्ति पत्र

2025 1image 17 42 588117699c

पटना: रजौन प्रखंड में बन रहे स्मार्ट विलेज बाबर चक में गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज बांका द्वारा 27 जनवरी से 10 फरवरी 2024 तक टोपोग्राफिकल सर्वे कराया गया था। तदोपरांत इस सर्वे का रिपोर्ट बांका जिला प्रशासन को सौंपा गया। इस उल्लेखनीय कार्य हेतु जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, बांका के प्राचार्य डॉ० शब्बिरुद्दीन, असैनिक विभागाध्यक्ष प्रो अमित दीपांकर, सहायक प्रोफेसर डॉ. राधा कृष्ण तथा सर्वे में शामिल छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

बांका जिलाधिकारी ने कहा कि राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बांका, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काफी उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं और यह एक उभरता हुआ गुणवत्तापूर्ण संस्थान बन रहा है। महाविद्यालय को विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप एवं असाइनमेंट का मौका मिलने पर यह काफी अच्छा काम करेंगे और उन्होंने संस्थान को निरंतर सफलता एवं विकास के लिए बधाई दी। साथ ही उन्होनें कहा कि महाविद्यालय के पदाधिकारी एवं सदस्य ऐसे ही अपने अच्छे कार्यों से दूसरे को प्रेरित करते रहे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.