बांका-अमरपुर-भागलपुर को जोड़ने वाले एसएच-25 पर ओढ़नी नदी पर पुल का निर्माण कराया जा रहा है। नदी पार करने के लिए तत्काल डायवर्सन का निर्माण कराया गया था, जो शुक्रवार को हुई बारिश में ध्वस्त हो गया।
गुरुवार की रात से बारिश हो रही है। बारिश की वजह से नदी में पानी आने के कारण कार्य एजेंसी द्वारा बनाया गया डायवर्सन हल्के पानी को भी बर्दाश्त नहीं कर सका। नतीजतन, धीरे-धीरे डायवर्सन का कटाव होना शुरू हो गया। इसके बाद आम लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर डायवर्सन पर से आवागमन को बंद कर दिया गया। प्रशासन ने डायवर्सन के पास सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स की तैनाती की है। डायवर्सन के बहने से एक ओर जहां अमरपुर प्रखंड का जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क टूट गया। वहीं बांका से अमरपुर होकर भागलपुर आने के लिए लोगों को अब 24 किमी अतिरिक्त सफर तय करना होगा।
दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र के सैजपुर, नोनिहारी, समुखिया समेत अन्य गांव के ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। ओढ़नी नदी के क्षतिग्रस्त काजवे पुल का निर्माण कराया जा रहा था। बारिश को देखते हुए कार्य एजेंसी को मजबूत डायवर्सन बनाने को कहा गया था। लेकिन हल्की बारिश ही डायवर्सन को बहा ले गयी। इससे लोगों के आवागमन में परेशानी हो रही है।