आज हम आपको एक ऐसी लड़की की कहानी बताने जा रहे हैं जो दिखने में जितनी सुंदर है उतनी ही प्रतिभावान और पढ़ने में तेज है. नाम है दिव्यांशी. यूपीएससी 2020 बैच की दिव्यांशी सिंह छात्रा है और वर्तमान समय में आईआरएस अफसर है. मूल रूप से दिव्यांशी उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. शाहजहांपुर के रौरा गांव में दिव्यांशी का जन्म हुआ था।
दिव्यांशी अपने बारे में कहती है कि सेंट पॉल स्कूल से इंटर परीक्षा पास करने के बाद मैं इंजीनियर बनने के लिए मेहनत करने लगी. आगे चलकर मैंने बीटेक की डिग्री हासिल की. सिविल सेवा में आने का फैसला कैसे किया इस बात का जवाब देते हुए दिव्यांशी कहती है कि इंजीनियरिंग की नौकरी करने के दौरान ही किसी ने मुझे उत्तर प्रदेश सिविल सेवा और यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन के बारे में बताया. फिर क्या था मैं जमकर मेहनत करने लगी।
दिव्यांशी बताती है कि साल 2020 में मैं उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा में 34 रैंक लाया था. रिजल्ट वाले दिन मम्मी पापा सहित परिवार के सभी लोग खुशी से झूम उठे थे. दिव्यांशी के अनुसार इस परीक्षा को पास करने के बाद उन्हें डिप्टी कलेक्टर के पद पर नौकरी करने का अवसर प्राप्त हुआ।
डिप्टी कलेक्टर की नौकरी मिलने के बाद भी दिव्यांशी ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और साल 2020 में पहली बार परीक्षा में बैठने का फैसला किया और सफल हो गई. IRS कैडर के लिए यूपीएससी में दिव्यांशी का चयन हुआ।