दिल्ली :- दिवाली और छठ पर दूसरे राज्यों से बिहार आने में प्रवासियों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना होगा। हवाई जहाज का किराया आसमान छू रहा है तो ट्रेनों में बर्थ खाली नहीं हैं। यहां तक की बसों में भी जगह नहीं मिल रही। हजारों रुपए खर्च करने के बाद भी टैक्सी तक उपलब्ध नहीं हो रही। पर्व-त्योहार के इस मौसम में बड़ी संख्या में लोग देश के विभिन्न शहरों से बिहार अपने घर आते हैं। जिनका टिकट अबतक नहीं हो पाया है, उनके लिए सफर न सिर्फ मुश्किल भरा होगा बल्कि भारी जद्दोजहद भी करनी पड़ेगी।
10 नवंबर को दिल्ली से हवाई किराया 24 हजार के पार हवाई टिकटों की बुकिंग की भारी मांग की वजह से इनकी कीमतें बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली पटना मार्ग पर छह से सात हजार रूपए में उपलब्ध टिकट सात नवंबर से दस हजार में मिल रहा है। जैसे-जैसे दिवाली करीब आ रही है टिकटों की कीमत बढ़ गई है। 10 नवंबर को विस्तारा पटना फ्लाइट यूके 715 का किराया 24497 रुपए है। इसी दिन एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 407 का किराया 22523 रुपए है। जबकि इंडिगो की फ्लाइट 6ई 2482 का किराया 19615 रुपये है। दिवाली के दिन भी 12 नवंबर को एयर इंडिया की दिल्ली पटना फ्लाइट का किराया 22523 रुपए है। दिवाली से छठ के बीच इसके मुकाबले टिकटों की कीमत कुछ कम हुई है फिर भी सामान्य दिनों से इनका किराया दो से तीन गुना है। इस बीच भी किराया 12 से 18 हजार के बीच है। जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहे हैं, किराए में बढ़ोतरी होती जा रही है।
पांच हजार से ज्यादा देना पड़ जाता है टोल टैक्स
ट्रेन और हवाई जहाज का टिकट नहीं मिलने पर बड़ी संख्या में लोग टैक्सी का सहारा लेंगे। पांच से सात हजार टैक्सी इस दौरान पटना और बिहार के अन्य जिलों में यात्रियों को लेकर आएंगी। पटना टैक्सी यूनियन संघ के शिवशंकर शर्मा ने बताया कि ओला और उबर की हजार से 12 सौ टैक्सियां केवल दिल्ली सहित अन्य शहरों से पटना पहुंचती हैं। दिल्ली से पटना तक आने में लोगों का औसत खर्च 30 से 35 हजार रुपये के बीच पड़ता है। इसमें टैक्सी भाड़ा लगभग 26 हजार और टोल टैक्स पांच हजार रुपये चुकाना पड़ता है।
बेंगलुरु और कोलकाता मार्ग पर भी जेब हो रही ढीली
बेंगलुरु से पटना के टिकटों की भारी डिमांड है। बेंगलुरु से पटना आने के लिए तीन नवंबर से ही किराया 11 हजार पर पहुंच गया है। इससे आगे के दिनों में हर दिन किराये में दो से दिन हजार तक की बढ़ोतरी की गई है। इस मार्ग पर 11 नवंबर को स्पाइस जेट की एसजी 24664 रुपये, इंडिगो की फ्लाइट 6ई 26975 रुपए है। इसी दिन इंडिगो की एक अन्य फ्लाइट 6ई 255 का किराया 28655 रुपए पर पहुंच गया है। दिवाली से छठ के बीच इस मार्ग पर न्यूनतम साढ़े 13 हजार और अधिकतम 23615 रुपए में टिकट मिल पा रही है। कोलकाता पटना मार्ग पर दिवाली के आसपास किराया अधिकतम नौ हजार पर पहुंच गया है।